¡Sorpréndeme!

कोकसर, रोहतांग समेत लाहौल घाटी में हुआ ताजा हिमपात | Snowfall In Rohtang, Lahaul Spiti And Koksar

2021-10-24 225 Dailymotion

Himahal Pradesh में रविवार को येलो अलर्ट के बीच rain और Snowfall हो रहा है। Rohtang pass सहित Manali की ऊंची चोटियों पर Snowfall जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। Rohtang pass में 30 सेंटीमीटर, Atal Tunnel के नॉर्थ पोटल में 5 सेंटीमीटर, Sissu में 5 सेंटीमीटर, Koksar में 12 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और बाकी जिलों में बारिश का दौर जारी है। बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद हो गई है। रोहतांग के लिए सभी परमिट रद्द कर दिए हैं।